Posts

Showing posts from August, 2022

अनुच्छेद : अगर मैं चिड़िया होता

 अनुच्छेद : अगर मैं चिड़िया होता अगर मैं चिड़िया होता तो बड़े मजे आते। मैं पेड़ पर अपना घोंसला बनाता और उसमें ही रहता।   जब हवा चलती तो मैं पतली टहनियों में बैठ कर झूला झूलता। मैं बहुत ऊंची टहनियों से फल खा पाता। मुझे आकाश में उड़ने में बहुत मजा आता। मैं कहीं से भी कहीं जा सकता। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मुझे किसी भी वाहन की आवश्यकता नहीं रहती मुझे कहीं जाने के लिए टिकट भी नहीं खरीदना पड़ता । मैं मुफ्त में सब जगह जा पाता।  मैं  अपने दोस्तों के साथ दिन भर यहां से वहां उड़ता रहता । लेकिन जब बारिश होती  और बिजली कड़कती तो मुझे बहुत डर लगता। फिर भी मैं सोचता हूं कि अगर मैं चिड़िया होता तो कितना अच्छा होता!

Chhoti si baat छोटी सी बात

Image
 Chhoti si baat छोटी सी बात सानिया अपने अम्मी अब्बू की तीन संतानों में सबसे बड़ी थी। अम्मी-अब्बू उसे बहुत प्यार करते थे। उन्होंने सोचा था कि सानिया को खूब पढ़ाएंगे और सानिया की हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करते थे। सानिया के अब्बू तो उसे इतना प्यार करते कि उन्होंने सानिया के नाम से ही अपनी दुकान का नाम रखा हुआ था।    सानिया छठवीं कक्षा में पढ़ती थी । पढ़ाई में तेज़ थी इसलिए हमेशा अध्यापिकाओं की आँख का तारा रही थी ।  हालाँकि सानिया  आत्मविश्वासी लड़की थी किंतु उसे एक बात में हमेशा शर्म आती थी। वह बात थी उसके पिता का चिकन शॉप चलाना । सानिया  एक अच्छे नामी -गिरामी स्कूल में पढ़ती थी । यहाँ अधिकतर बच्चे अमीर परिवार से आते थे।  किसी के पिता बड़े डॉक्टर तो किसी के पिता बड़े इंजीनियर ! ऐसे में सानिया को पिता का चिकन शॉप चलाना बिलकुल न भाता था ।  एक दिन सानिया ने अपने अब्बू से कहा- "अब्बू! तुम ये चिकन शॉप चलाना बंद क्यों नहीं कर देते ?  अब्बू ने मुस्कराते हुए कहा," अच्छा ! तो अब्बू अपनी प्यारी सानिया को खाना कहाँ से खिलाएंगे? और अच्छे-अच्छे खिलौने कहाँ से दिलाएँगे?" सानिया-"लेकिन देख