Hindi Unseen Passage Grade 3 अपठित गद्यांश कक्षा 3
Hindi Unseen Passage Grade 3 अपठित गद्यांश कक्षा 3
कक्षा 3 के विद्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे हिंदी भाषा के सरल शब्द आसानी से पढ़ सकें । उनके अर्थ समझ सकें । सामान्य बोल-चाल की हिंदी के छोटे-छोटे शब्दों का समावेश कक्षा 3 के लिए दिए गए गद्यांश में दिया गया है ।
(1)
कानन वन में चौदह हाथियों का एक झुंड रहता था। झुंड में कुछ बच्चे और कुछ बड़े हाथी थे। वे सब एक साथ खुशी से रहते थे । एक दिन हाथियों के दो बच्चे घूमते -घूमते जंगल से बाहर चले गए। वे पास के एक गाँव में घुस कर घास खाने लगे। तभी वहाँ कुछ कुत्ते आ गए। वे हाथियों के बच्चे देखकर जोर-जोर से भौंकने लगे । उनकी भौंकने की आवाज से हाथी के बच्चे डर कर इधर-उधर भागने लगे। तभी एक आदमी ने उन्हें इस तरह परेशान होते देखा। आदमी को हाथियों के बच्चों पर दया आ गई । वह उन्हें हाँकता हुआ कानन वन छोड़ आया।
(i)हाथियों का झुंड कहाँ रहता था ?
(क)घर
में (ख) तालाब में
(ग) कानन वन में (घ) गाँव में
(ii)”हाथियों के झुंड’ का मतलब है -
(क)
एक हाथी होना (ख) दो हाथी
साथ रहना
(ग)
बहुत सारे हाथी एक साथ रहना (घ) इनमे से
कोई नहीं
(iii). कानन वन में कितने
हाथी झुंड बनाकर रहते थे?
(क) १ (ख) १४
(ग) ११ (घ)
१८
(iv). दो हाथी के बच्चे
जंगल से बाहर चले जाने पर जंगल में कितने हाथी बचे ?
(क)
बारह (ख) पंद्रह
(ग) सत्रह
(घ) दस
(v). हाथी के बच्चे गाँव में इधर-उधर क्यों भागने लगे थे ?
(क) आदमी के डर से (ख) घास
खाने के लिए
(ग)कुत्तों के डर से (घ) गाँव में घूमने के लिए
2
मेरा नाम गीता है । मैं रोज सुबह स्कूल आती हूँ । यह मेरी प्यारी किताब है। इस से मैं अच्छी बातें सीखती हूँ । मैं हिंदी पढ़ती हूँ । मैं सुलेख लिखती हूँ । मुझे अपनी किताब बहुत पसंद है । मेरे पास बहुत सी किताबें हैं । मैं शाम को घर चली जाती हूँ ।
(क)लड़की का नाम क्या था ?
(i) मोहन (ii) ्गीता (iii) सरला
(ख) गीता रोज सुबह कहाँ आती है?
(i) स्कूल (ii) घर (iii) कहीं नहीं
(ग) गीता के पास क्या है ?
(i) अनार (ii) टॉफी (iii) किताब
(घ) गीता क्या पढती है ?
(i) अंग्रेजी (ii)हिंदी (iii) ्सुलेख
(ङ) गीता शाम को कहाँ चली जाती है ?
(i) घर (ii) बाजार (iii) स्कूल
3.
(क) आप हाथों से क्या करते हैं ?
(i) बोलते हैं (ii) चलते हैं (iii) काम करते हैं
(ख) आप जीभ से क्या करते हैं ?
(i) सूँघते हैं (ii) स्वाद लेते हैं (iii) चलते हैं
(ग) आपके पास कितने कान हैं ?
(i) एक (ii) दो (iii) तीन
(घ) आप पैरों से क्या करते हैं ?
(i) काम करते हैं (ii) चलते हैं (iii) बोलते हैं
(ङ) आपके पास कितने दाँत हैं?
(i) एक (ii) दो (iii) बहुत से
Comments
Post a Comment