Posts

Showing posts from July, 2022

Hindi Unseen Passage Grade 10 हिंदी अपठित गद्य़ांश कक्षा 10

  Hindi Unseen  Passage Grade 10 हिंदी अपठित गद्य़ांश कक्षा 10 यहाँ पर कक्षा 10 के छात्रों  के अभ्यास के लिए अपठित गद्यांश दिए हैं । इस से विद्यार्थियों को तो मदद मिलेगी ही, साथ  ही शिक्षकों को भी  अपठित गद्यांश  से संबंधित प्रश्न-पत्र बनाने में सहायता मिलेगी।  अगर आपको यह सामग्री पसंद आती है तो कृपया इस ब्लॉग को सबस्क्राइब करें और अपने साथियों को भी इसके बारे में  जानकारी दें । 1.निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उचित उत्तर दीजिए ।  यदि हम चाहते हैं कि भविष्य में अच्छे नागरिक मिलें तो हमें विद्यार्थियों को सभी दृष्टि से योग्य बनाना पड़ेगा। पहली बात उनसे राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराने की है। हमारा विद्यार्थी वर्ग अपने को राष्ट्र की धरोहर समझकर अपनी रक्षा करे। उसे यह बात मन में ठान लेनी है कि उसके ऊपर भारत की रक्षा का भार है। उसे स्मरण रखना होगा कि वह उस महान राष्ट्र का नागरिक होने जा रहा है जिसने आदिकाल में ही ' वसुधैव कटुंबकम् ' की उद्घोषणा की थी। उसे इसका अक्षरशः पालन करना है। दूसरी बात यह है कि उसे कर्मठ बनना है। आलस्य को अपना महान शत्रु

फूल और बाग

Image
फूल और बाग   

Hindi Unseen Passage Grade 9 अपठित गद्य़ांश कक्षा 9

  Hindi Unseen  Passage Grade 9 अपठित गद्य़ांश कक्षा 9 प्रश्‍न 1: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उचित उत्तर दीजिए ।  सही समय पर सही चुनाव करने वाला व्यक्ति सदैव सफलता प्राप्त करता है। चुनाव में असावधान व्यक्ति कभी सफलता को चोटी पर नहीं चढ़ पाता। जो व्यक्ति अपने दैनिक कार्यक्रमों में सजगता के साथ उपयुक्त चुनाव नहीं करता और मह त्त्व की दृष्टि से उनमें ठीक-ठीक क्रम नहीं बिठा पाता , वह व्यक्ति न ठीक समय पर कोई कार्य पूरा सकता है और न अपने कामों को श्रेष्ठता और कलात्मकता ही दे पाता है। होना यह चाहिए कि हम सोच समझकर तय करें कि हमें किस समय उठना है , किस समय सोना है और किस समय क्या और कितना खाना है तथा किस समय अध्ययन करना है। खेल-कूद और व्यायाम के लिए समय का चुनाव करना है। चुनाव करते समय हमें मित्रों और सहपाठियों के प्रति भी बहुत सावधानी बरतनी होगी। यह चुनाव हमारे जीवन की अनेक सफलताओं और असफलताओं के लिए जिम्मेदार होता है। सच्चा मित्र जहाँ हमें सन्‍मार्ग पर ले जाता है , वहीं कुमित्र पतन के गर्त में ढकेल देता है तथा हमारे जीवन को अनेक दुर्गुणों से भर देता है।

Hindi Unseen Passage Grade 8 अपठित गद्य़ांश कक्षा 8

Hindi Unseen  Passage Grade 8 अपठित गद्य़ांश कक्षा 8   गद्‍यांश -1 प्रश्‍न 1: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उचित उत्तर दीजिए ।                                                        समय बहुत मूल्यावान होता है। यह बीत जाए तो लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके भी इसे वापस नहीं लाया जा सकता। इस संसार में जिसने भी समय की कद्र की है , उसने सुख के साथ जीवन गुजारा है और जिसने समय की बर्बादी की , वह खुद ही बर्बाद हो गया है। समय का मूल्य उस खिलाड़ी से पूछिए , जो सेकंड के सौवे हिस्से से पदक चूक गया हो। स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी एक मिनट के विलंब से छूट जाती है। आजकल तो कई विद्यालयों में देरी से आने पर विद्यालय में प्रवेश भी नहीं करने दिया जाता। छात्रों को तो समय का मूल्य और भी अच्छी तरह समझ लेना चाहिए , क्योंकि इस जीवन की कद्र करके वे अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते हैं। ( क) उपरोक्त गद्यांश में कीमती किसे माना गया है ?     (i) जीवन को                   (ii) अनुशासन को   (iii) समय को                 (iv) खेल को ( ख) किसने सुख के साथ जीवन गुजारा ? (i) जिसने दु